ईरान से निकाले गए छात्रों के लिए CM उमर का एलान, दिल्ली से मिलेगी डीलक्स बसों की सुविधा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईरान (Iran) से निकाले गए छात्रों (Students) को डीलक्स बसों (Deluxe Buses) के जरिए दिल्ली (Delhi) से जम्मू-कश्मीर लाया जाएगा। ईरान से दिल्ली पहुंचे पहले जत्थे में 110 लोग शामिल हैं, जिसमें से 90 छात्र जम्मू कश्मीर के हैं। उन्हें दोहा ले जाने से पहले आर्मेनिया ले जाया गया। छात्र गुरुवार सुबह कतर की राजधानी से दिल्ली पहुंचे।
उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि रेजिडेंट कमिश्नर को छात्रों को ले जाने के लिए जम्मू और कश्मीर सड़क परिवहन निगम की डीलक्स बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ ने कहा कि सीएम ने दिल्ली से जम्मू-कश्मीर ले जाने के लिए बसों की गुणवत्ता के बारे में ईरान से निकाले गए छात्रों के अनुरोध पर ध्यान दिया। रेजिडेंट कमिश्नर को जेकेआरटीसी के साथ समन्वय स्थापित करने का काम सौंपा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उचित डीलक्स बसों की व्यवस्था की जाए।