Top News
America : कार और ट्रक की हुई जबरदस्त टक्कर, तीन भारतीय छात्रों की मौत, 5 घायल

वाशिंगटनः अमेरिका में कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हाे गई, जिसमें तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गई। मैसाचुसेट्स के शेफील्ड शहर में एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है। बर्कशायर जिला अटार्नी कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना एक टोयोटा सिएना और एक शेवरले सिल्वरैडो के आपस में टकराने से हुई। राज्य और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। इस हादसे में सिएना में रहने वाले 27 वर्षीय प्रेम कुमार रेड्डी गोडा, 22 वर्षीय पवनी गुल्लापल्ली और 22 वर्षीय साई नरसिम्हा पटमसेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राज्य पुलिस डिटेक्टिव यूनिट ने मृतकों के परिवार के सदस्यों और भारत के महावाणिज्य दूतावास को इस बारे में सूचित कर दिया है।