मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
VideoViral

यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर्स बनने की ख़ुशी पर दोस्तों ने गिफ्ट किया Wooden Play Button

Social Media के दौर में कंटेंट क्रियटर्स अपने बेहतरीन कंटेंट के ज़रिए लोगों को मनोरंजित कर रहे हैं. ऐसे में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर अपने विचार और आइडिया को दुनिया के सामने शेयर करते हैं. वीडियो कंटेंट क्रियटर्स को वीडियो और व्यूज़ के आधार पर पैसे मिलते हैं, मगर इसके लिए कुछ मापदंडों का पालन करना पड़ता है. अमूमन यूट्यूब पर एक हज़ार सब्सक्राइबर होने के बाद ही कोई कंटेंट क्रियटर पैसे कमा सकता है. ख़ैर, आज हम जो आपको जानकारी देने जा रहे हैं वो बेहद ख़ास है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक जानकारी शेयर की है, जो सबसे अलग है.

यह भी पढ़ें

पहले ट्वीट देखें

इस ट्वीट में एक शख्स ने बताया है कि उसके बेटे के यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर्स होने पर उसके दोस्तों ने वूडेन प्ले बटन गिफ्ट किया है. भले ही ये मामूली बात लगती हो मगर इस बच्चे के लिए ये बेहद जरूरी है. इस बच्चे का आत्मविश्वास बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है. इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा है- My son hit 100 subscribers so his friend made him this wooden play button (मेरे बेटे के 100 सब्सक्राइबर होने की खुशी में उसके दोस्तों ने लकड़ी का प्ले बटन गिफ्ट किया.)

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. 71 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राइबर ने इस ट्वीट को लाइक किया है. साथ ही साथ इस पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारा संदेश है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोस्त हैं तो पूरी दुनिया को जीत सकते हैं हम.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button