मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
nationalTop News

करगिल विजय दिवस: भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान को आज ही के दिन युद्ध में चटाई थी धूल, जंग में कब क्या हुआ, पढ़िए

  • 3 मई,1999 : एक बकरवाल (चरवाहे) ने भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तान सेना द्वारा घुसपैठ कर कब्जा जमाने की सूचनी दी।

  • 5 मई : भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम जानकारी लेने कारगिल पहुंची तो पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में लेकर उनमें से 5 की हत्या कर दी।

  • 9 मई : पाकिस्तानियों की गोलाबारी से भारतीय सेना का कारगिल में मौजूद गोला बारूद का भंडार नष्ट हो गया।

  • 10 मई : पहली बार लद्दाख का प्रवेश द्वार यानी द्रास, काकसार और मुश्कोह सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखा गया।

  • 26 मई : भारतीय वायुसेना को कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया।

  • 27 मई : कार्यवाही में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का भी इस्तेमाल किया।

  • 28 मई : एक मिग-17 हैलीकॉप्टर पाकिस्तान की तोप की जद में आ गया। इसमें चार भारतीय फौजी शहीद हुए।

  • 1 जून : एनएच- 1A पर पकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की गई।

  • 5 जून : पाकिस्तानी रेंजर्स से मिले कागजातों को भारतीय सेना ने अखबारों के लिए जरी किया, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स के मौजूद होने का सबूत था।

  • 6 जून : भारतीय सेना ने पूरी ताकत से जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी।

  • 9 जून : बाल्टिक क्षेत्र की 2 अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना ने फिर से कब्जा जमा लिया।

  • 11 जून : भारत ने जनरल परवेज मुशर्रफ और आर्मी चीफ लेफ्टीनेंट जनरल अजीज खान से बातचीत का रिकॉर्डिंग जारी की, जिससे साफ हुआ कि इस घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना का हाथ है।

  • 13 जून : भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर में तोलिंग पर कब्जा कर लिया।

  • 15 जून : अमेरिकी राष्ट्रपति बिल किलिंटन ने परवेज मुशर्रफ से फोन पर कहा कि वह अपनी सेना को कारगिल सेक्टर से बहार बुला लें।

  • 29 जून : भारतीय सेना ने टाइगर हिल के नजदीक दो महत्त्वपूर्ण चौकियों पोइंट 5060 और पोइंट 5100 पर फिर से कब्जा कर लिया।

  • 2 जुलाई : भारतीय सेना ने कारगिल पर तीन तरफ से हमला बोल दिया।

  • 4 जुलाई : भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर दोबारा कब्जा हासिल कर लिया।

  • 5 जुलाई : भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर पर अपना कब्जा हासिल किया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बिल किलिंटन को बताया कि वह कारगिल से अपनी सेना को हटा रहे हैं।

  • 7 जुलाई : भारतीय सेना ने बटालिक में जुबर हिल पर कब्जा पा लिया।

  • 11 जुलाई : पाकिस्तानी रेंजर्स ने बटालिक से भागना शुरू कर दिया।

  • 14 जुलाई : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऑपरेशन विजय की जीत की घोषणा कर दी।

  • 26 जुलाई : पीएम ने इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button