मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

Amritpal के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज

चंडीगढ़ : अलगाववादी अमृतपाल सिह के खिलाफ जबरन वसूली एवं दंगा करने के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जालंधर में एक गुरुद्बारे के ग्रंथी द्बारा की गयी शिकायत के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अमृतपाल ने इसी गुरुद्बारे में अपने कपड़े बदले और फिर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिह ने नांगल अंबियन गांव के एक गुरुद्बारा में लगभग 45 मिनट बिताए। गुरुद्बारे के ग्रंथी रंजीत सिह ने अपनी शिकायत में कहा कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके तीन सहयोगियों ने गुरुद्बारे में प्रवेश किया और अपनी वेशभूषा को बदलने के लिए हथियार का भय दिखाकर कपड़ों की मांग की। ग्रंथी ने कहा कि अमृतपाल सिह ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जब उन्होंने कपड़े देने से इनकार कर दिया। रंजीत सिह ने कहा कि उन लोगों के पास एक पिस्तौल और एक राइफल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button