बिजली बिल हॉफ याेजना ने बचाया उपभोक्ताओं काे महंगी बिजली के बड़े झटके से
रायपुर(realtimes) भला हाे राज्य सरकार का जिसने बिजली बिल हॉफ याेजना चला रखी है, नहीं ताे जिस रफ्तार से बिजली लगातार महंगी हो रही है, आम उपभाेक्ता काे महंगी बिजली का बड़ा करंट लग जाता। लेकिन उपभाेक्ता काे बड़े झटके के स्थान पर थाेड़ा सा ही झटका लग रहा है। प्रदेश के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को इस साल नए टैरिफ के बाद दो बार वीसीए के शुल्क के साथ ही विद्युत शुल्क बढ़ने से आफत का सामना करना पड़ा है। इस आफत के बीच अब एक अच्छी खबर यह भी है कि अब बिजली बिल हॉफ योजना में पहली बार हर माह के बिल में एक हजार से ज्यादा माफ होने लगे हैं। अक्टूबर के बिल में 400 यूनिट तक खपत करने वालों को एक हजार 42 रुपए की छूट मिली है। इतनी छूट पहले कभी नहीं मिली थी।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मार्च 2019 से बिजली बिल हॉफ योजना प्रारंभ की है। करीब साढ़े तीन साल से चल रही इस योजना में पहले साल घरेलु उपभोक्ताओं को हर माह 400 यूनिट खपत करने पर आठ सौ रुपए की छूट मिलती थी। लेकिन यह छूट टैरिफ और वीसीए के चलते बढ़ती चली गई। इस साल नए टैरिफ के पहले यह छूट नौ सौ रुपए के आस-पास थी, जो टैरिफ के बाद करीब साढ़े नौ सौ रुपए हो गई।
उपभाेक्ताओं पर आधा ही भार
इस साल एनटीपीसी से महंगी लेने के कारण दो बार वीसीए में इजाफा हुआ है। पहले अगस्त में 23 पैसे का इजाफा हुआ इसके बाद अक्टूबर में फिर से 19 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ी। जो वीसीए जनवरी 2022 से जुलाई तक 19 पैसे लग रहा था वह अब 61 पैसे हो गया है। बिजली बिल हॉफ योजना में टैरिफ और वीसीए को मिलाकर ही बिल काे हॉफ किया जाता है। इस समय 400 यूनिट तक का बिल करीब 21 सौ रुपए बन रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को एक हजार 42 रुपए तक की छूट मिल रही है। ऐसे में इस बार एक साल में यह छूट 12 हजार से ज्यादा हाे जाएगी। इसके पहले उपभोक्ताओं को यह छूट हर साल 8 से 10 हजार उनकी खपत के हिसाब से मिल रही थी। आने वाले समय में वीसीए में जितना इजाफा होगा, 400 यूनिट तक खपत में उसका आधा भार ही उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।