national
तबादले की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों ने दिवाली के दिन भी किया धरना-प्रदर्शन

जम्मू संभाग में तबादले की मांग को लेकर कश्मीर घाटी में कार्यरत आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों ने दिवाली के दिन भी धरना-प्रदर्शन किया। जम्मू शहर के अंबेडकर चौक पर कर्मचारी इस साल जून से धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए उनके लिए उपयुक्त व्यापक स्थानांतरण नीति बनाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि आज दिवाली के दिन भी वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। 14 साल का वनवास काट कर भगवान श्री राम चंद्र तो अयोध्या वापस आ गए थे, लेकिन उनका कश्मीर में रहने का वनवास कब खत्म होगा, उन्हें इसका पता नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं उनके परिवार को भी उनके साथ परेशानियों झेलनी पड़ रही हैं। उनका कहना है कि कई कर्मचारियों को तो वेतन भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में उनकी दिवाली कैसे बितेगी।