
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक पैंथर सड़क पार करते हुए नज़र आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो जा रहे हैं. इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. अमूमन ऐसा कम ही होता है, जब ये जानवर लोगों को नज़र आए.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
#BlackPanther Pench Forever
All across the world usually it takes months, sometimes even years to sight a rare animal, however in #Pench one can sight the wonders of natural world much more frequently.@moefcc@minforestmp@MPTourism#MadhyaPradesh#Tourism#JansamparkMPpic.twitter.com/XK9ZpPZehM
— Pench Tiger Reserve (@PenchMP) August 20, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक पैंथर सड़क पार कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ब्लैक पैंथर बहुत ही सुंदर लग रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को PenchMP ट्विटर यूज़र हैंडल पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो एमपी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बड़े ही शान के साथ ब्लैक पैंथर सड़क पार कर रहा है.