Gold Price Today : सोने के भाव में आई 650 रुपये की तेजी,जाने किस शहर में क्या है भाव
शुक्रवार को सोने की कीमतों में 650 रुपये का इजाफा हुआ हैं । देश में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 47,100 रुपये है। पहले सोने की कीमत 46,450 रुपये थी। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत इसके पिछले 50,680 रुपये के भाव के मुकाबले 51,380 पर कारोबार कर रही है।
हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,758.94 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 0337 GMT था। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 1,775.10 डॉलर हो गया।
भारतीय शहरों में 22 कैरेटसोने के भाव : गोल्ड टुडे, 29 जुलाई 2022 की सांकेतिक कीमत है:
चेन्नई : 47,670 रुपये
मुंबई : 47,100 रुपये
दिल्ली : 47,250 रुपये
कोलकाता : 47,100 रुपये
बेंगलुरु : 47,150 रुपये
हैदराबाद : 47,100 रुपये
केरल : 47,100 रुपये
अहमदाबाद : 47,150 रुपये
जयपुर : 47,250 रुपये
लखनऊ : 47,250 रुपये
पटना : 47,130 रुपये
चंडीगढ़ : 47,250 रुपये
भुवनेश्वर : 47,100 रुपये
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 592 रुपये की तेजी के साथ 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 51,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार में 55,602 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,335 रुपये बढ़कर 56,937 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।