
बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मंकी पॉक्स जानलेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि मंकी पॉक्स को लेकर विभाग गंभीर है। इसकी जांच तीन तरह के सैंपल- स्वैब, ब्लड और यूरीन से की जा रही है।
श्रावणी मेले को लेकर कुछ जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ