मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

FTP कैलेंडर में IPL को ढाई महीने की जगह

दुबई | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफèटीपी) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लगभग ढाई महीने का समय मिला है। 2023-2027 के इस चक्र में दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी के अन्य इवेंट और कई द्बिपक्षीय सीरीज़ होंगी। हालांकि इस दौरान टीमों को अवकाश का बहुत कम ही समय मिलेगा। क्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार हर साल मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक आईपीएल के लिए विडो दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी इसके संकेत दिए थे। 2023 से आईपीएल 10 टीमों के बीच होगी और 60की बजाय कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा हर दो साल पर कम से कम 10मैच बढ़ाए जाने का भी प्रावधान है। 2023 और 2024 में 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 और 2027 तक हर साल 94 आईपीएल मैच खेले जाने की संभावना है।

वहीं जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में क्रमश: द हंड्रेड और बिग बैश लीग (बीबीएल) होगा तब दोनों टीमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगी। हालांकि इस दौरान अन्य टीमें क्रिकेट खेलती रहेंगी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से नहीं रूकेगा। इसी तरह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान भी क्रमश: वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश में भी कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के नई टी20लीग के लिए भी 2025 और 2026 में जगह तो .खाली है, लेकिन 2024 और 2027 में उन्हें इस दौरान कुछ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलना होगा।

वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए भी 2023, 2024 और 2026 में जगह दी गई है, लेकिन 2024-25 में उन्हें पीएसएल के दौरान ही इंग्लैंड के खलिाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी होगी। इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफीका के खलिाफ भी एक त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला की मेज़बानी करनी है। हालांकि फरवरी-मार्च 2025 में ही पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करनी है, जो कि 1996 विश्व कप के बाद उनका पहला आईसीसी इवेंट होगा। 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले आईसीसी की सालाना मीटिग के बाद इस एफèटीपी को औपचारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button