शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद कुट्टे समेत 3 आतंकी ढेर

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद कुट्टे समेत 3 आतंकी ढेर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ऑपरेशनल चीफ कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल है। यह मुठभेड़ शुकरू केलर क्षेत्र में हुई, जहां खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया था। पुलिस के मुताबिक शाहिद कुट्टे शोपियां के छोटीपोरा हीरपोरा गांव का निवासी था और 8 मार्च 2023 को आतंकी संगठन से जुड़ा था। वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था, जिनमें 8 अप्रैल 2024 को डैनिश रिसॉर्ट पर हमला शामिल है, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और उनका ड्राइवर घायल हुए थे। इसके अलावा वह कुलगाम के बेजबाग में बीजेपी सरपंच और टेरिटोरियल आर्मी के जवान की हत्या में भी शामिल था।
दूसरे मारे गए आतंकी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है, जो वंदुना मेलहोरा का रहने वाला था। तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आईजीपी कश्मीर वी. के. बर्डी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। भारतीय सेना ने कहा कि शुकरू केलर क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सटीक सूचना के बाद ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ ऑपरेशन शुरू किया गया था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी गोलीबारी की, जिसके जवाब में जोरदार मुठभेड़ हुई और तीन कट्टर आतंकी ढेर कर दिए गए।
यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई जब 11 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की शत्रुता रोकने पर सहमति बनी थी। इसके बावजूद यह जम्मू-कश्मीर में दूसरी आतंकी घटना है। 11 मई की शाम को संदिग्ध आतंकियों ने जम्मू के नागरोटा कॉर्प्स मुख्यालय के गेट पर फायरिंग की थी, जिसमें एक जवान घायल हुआ और हमलावर फरार हो गए। इसके अलावा पाकिस्तान सेना ने 11 मई को संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से गोलीबारी की, जिससे जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती गांवों में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास के गांवों के निवासियों को सलाह दी है कि वे जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य न हो जाए, तब तक घर न लौटें।-