मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

चलती गाड़ी की छत पर युवक के नाचने का वीडियो वायरल, 38 हजार का चालान काटा

चलती गाड़ी की छत पर युवक के नाचने का वीडियो वायरल, 38 हजार का चालान काटा

 नोएडा (उत्तर प्रदेश) । नोएडा में सड़क पर चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की छत एक युवक के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपये से अधिक का चालान काटा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने  यह जानकारी दी। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज संगीत बजाकर एक युवक थार की छत पर नाच रहा है और उसके पीछे आ रहे वाहनों को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए। पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वाहन की पहचान कर युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 38,500 रुपये का चालान काटा गया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो कब का है।

Related Articles

Back to top button