मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

नक्सली मुठभेड़ स्थल अंडरी के जंगल में खून के छींटे

बीजपुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडरी के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार 20 फरवरी को हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर हो गए जबकि एक जवान बलिदान हो गये। इस बड़ी मुठभेड़ के बाद बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित मुठभेड़ स्थल की रिपोर्टिंग के लिए स्थानीय पत्रकार पहुंचने लगे हैं। माैके पर पत्तों पर खून के छींटे नजर आ रहे थे, पेड़ों पर गोलियों के गहरे निशान दिख रहे थे और जमीन पर खाली कारतूस बिखरे पड़े थे।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुठभेड़ के दिन वे महुआ बीनने जंगल की ओर जा रहे थे, तभी सुबह 6 बजे गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। गोलीबारी की आवाज से डरकर वे तुरंत अपने घरों को लौट आए। ग्रामीणों के अनुसार, गोलीबारी सुबह 6 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार पहाड़ी पर 34 नक्सली जमा थे, यह इलाका नक्सली गतिविधियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए वहीं एक नाबालिग भी मारा गया जिसका शव नक्सली अपने साथ उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि एक नक्सली मधु अपने छोटे भाई रमलू से मिलने गया, इसी बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और अपने भाई मधु के साथ वह भी गोलियों की चपेट में आ गया।

 

Related Articles

Back to top button