मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

IPL 2025 के महामुकाबले से पहले कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर उमड़ी फैन्स की भीड़, आज स्टेडियम में मचेगा धमाल!

IPL 2025
IPL 2025

KKR Vs RCB: क्रिकेट की दीवानगी का खुमार चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से उतरा नहीं था कि IPL का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। अब आज ये इंतजार खत्म हो गया है और IPL 2025 का आगाज होने वाला है। शाम को 7.30 बजे कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरु (KKR and RCB) के बीच IPL के 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है। आज IPL की ओपनिंग सेरेमनी में कई फिल्मी सितारे भी शिरकत करेंगे और यहां लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

– विज्ञापन –

आज स्टेडियम में दिखेगा शाहरुख का जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले से पहले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी कोलकाता पहुंच गए हैं। शाहरुख खान की टीम (KKR and RCB) कोलकाता नाइटराइडर्स आज आईपीएल का आगाज करने वाली है। शाहरुख खान ने बीती राज कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया और उनके आने की खबर मिलते ही वहां फैन्स का तांता लग गया। शाहरुख खान को देखकर फैन्स ने उन्हें घेर लिया।

इसे भी पढ़े:- BEL engineer arrested: बीईएल इंजीनियर दीपराज चंद्रा पाकिस्तान को जानकारी बेचने के आरोप में गिरफ्तार

IPL 2025 का यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां KKR का सामना एक मजबूत विरोधी टीम से होगा। शाहरुख खान हर साल की तरह इस बार भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। शाहरुख के स्टेडियम में आने का मतलब सिर्फ एक मैच देखना नहीं होता, बल्कि उनका अंदाज ही अलग होता है। वे अक्सर अपनी टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए, टीम की जर्सी पहने और जोशीले अंदाज में चियर करते नजर आते हैं। कई बार उन्हें खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए भी देखा गया है।

क्या KKR को मिलेगी जीत?

अब देखने वाली बात यह होगी कि शाहरुख की मौजूदगी KKR के लिए कितनी लकी साबित होती है। क्या उनकी टीम जीत दर्ज कर पाएगी, या फिर विरोधी टीम बाजी मार लेगी? इसका जवाब मिलेगा आज शाम जब मैदान में क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिलेगा!

इसे भी पढ़े:- ‘केसरी चैप्टर-2’ में फिर नजर आएंगे अक्षय कुमार, करण जौहर ने की रिलीज डेट की घोषणा

 

 

– विज्ञापन –

Related Articles

Back to top button