मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

कवासी के परिजनों के पास आय से अधिक संपत्ति, ईडी ने उठाए सवाल

० पत्नी और बेटी की संपत्ति में हुई बढ़ोत्तरी पर सवाल 
जगदलपुर। 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा से ईडी ने गुरुवार को दूसरी बार पूछताछ की। ईडी ने कवासी लखमा और उनके परिवार की संपत्ति की डिटेल जानकारी ली।
आबकारी अधिकारियों से उनकों की जाने वाली फंडिंग और फोन से मिले कुछ जानकारियों के बारे में पूछा। ईडी ने चार बिंदुओं पर कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश कवासी से उनकी और पत्नी की संपत्ति के बारे में सवाल कर 9 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि 2000 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आबाकरी मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र को फिर से ईडी ने तलब किया था। पिछली बार की पूछताछ में ईडी ने उनकी पत्नी और पुत्री की संपंत्ति की पूरी जाानकारी मंगाई थी। गुरुवार को पूछताछ के दौरान उनसे यह पूछा गया कि उनकी बेटी और पत्नी की संपत्ति में अचानक वृद्धि कैसे हो गई? वहीं आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी से उनके संबंधों पर भी सवाल किए गए गए। बताया गया है कि इसके अलावा विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, नकदी और डिजिटल डिवाइस को लेकर भी सवाल किए गए।

सभी सवालों के जवाब दिए

ईडी दफ्तर के बाहर आए पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के पूछे सभी सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही ईडी की तरफ से मांगे गए सभी डाक्यूमेंट उन्हें सौंप दिए हैं। मुझसे जो कागज मांगे गए थे वो मैंने जमा किए हैं। वहां कुछ बाते सभी ने पूछी जिनका मैंने जवाब दिया। मैंने मेरा, मेरी बेटी और पत्नी, बेटे और बहू की संपत्ति का ब्यौरा दे दिया है।

Related Articles

Back to top button