दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त घना कोहरा, दक्षिण राज्यों में बरसात का दौर जारी रहेगा
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। आज सुबह कोहरे और प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर को अपनी चपेट में इस कदर लिया कि अक्षरधाम मंदिर तक दिखना बंद हो गया। 100 मीटर के बाद आने जाने वाली गाड़ियां भी विजिबिलिटी कम होने के कारण नहीं दिख रही हैं। पालम एयरपोर्ट में भी आज 100 मीटर के बाद विजिबिलिटी जीरो रही।
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 13 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में औसत एक्यूआई बुधवार की सुबह 339 दर्ज किया गया है।
नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जाएगा. जानकारी के मुताबिक कई मैदानी राज्यों में अभी ठंडी का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ही सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में पारा गिरने लगेगा.
विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते भारत के दक्षिण राज्यों में बरसात का दौर जारी रहेगा. मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बर्फबारी भी हुई. इसका असर मैदानी भागों में देखा गया. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक अच्छी खासी ठंड शुरू हो जाएगी. वहीं, कई राज्यों में रात का पारा तेजी से गिरने भी लगा है. कहीं-कहीं घने कोहरे की भी सूचना मिली है. इससे इतर दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा में बारिश लगातार जारी है.
राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द मौसम करवट लेने वाला है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों में ठंड सुबह-शाम अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. दिन में धूप हल्की होगी. वहीं, रात में लोगों को कंबल ओढ़ना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक दिन का तापमान अभी तक 30 डिग्री. के आसपास बना हुआ है. वहीं, यही पारा 16 डिग्री. तक गिर जाता है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में लगातार हलचल हो रही है. यहां कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे सटे राज्यों आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु. गोवा में जमकर बारिश होगी.