जंग के बीच इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, एयरलाइंस भी अलर्ट
ईरानी सेना ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी। हमले में मुख्य रूप से “सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों” को निशाना बनाया गया है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक बयान का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि ईरान से इजरायल की ओर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागी गई हैं। वहीं, हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस क्षेत्र में युद्ध की स्थिति पर सरकार की तरफ से पूरी निगरानी रखी जा रही है।
केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि भारतीय नागरिकों को आगाह किया जाता है कि वे बिना बहुत जरूरी ईरान की यात्रा ना करें। सरकार ने ये भी कहा है कि जो भारतीय फिलहाल ईरान में रह रहे हैं उनको सलाह दी जाती है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें। उधर जानकारी के मुताबिक ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए सरकार कुछ और भी बड़े कदम उठा सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इंडियन एयरलाइंस के लिए भी एडवाइजरी जारी कर सकती है। संभावना है कि दोनों देशों से सटे हवाई क्षेत्र में विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। वहीं युद्ध के हालात को देखते हुए एयर इंडिया अपने हवाई क्षेत्र का रूट बदलने पर भी विचार कर रही है। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया है दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट ईरान के हवाई क्षेत्र के पास से गुजरती है, जिसका रूट बदला जा सकता है।