मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

लड़के समेत तीन लोगों के जले हुए शव मिले; हत्या की आशंका

कुड्डालोर (तमिलनाडु): 15 जुलाई (ए) तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के करमानी कुप्पम में एक घर से 10 साल के लड़के समेत तीन लोगों के जले हुए शव सोमवार सुबह बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। उसने बताया कि घर से बदबू आने की सूचना पड़ोसियों से मिलने के बाद नेल्लिकुप्पम पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर गई, जहां उसे तीन अलग-अलग कमरों से तीन जले हुए शव मिले।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, “घर में दाखिल होने के लिए पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। तीनों मृतकों के शव तीन अलग-अलग कमरों में जले हुए मिले। आसपास कुछ खून के धब्बे थे।”

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में तीनों मृतकों की हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय कमलेश्वरी, उसके बेटे सुगंध कुमार और 10 साल के पोते के रूप में की गई है।

अधिकारी के अनुसार, सुगंध आईटी पेशेवर था और बेटे के साथ अपनी मां से मिलने करमानी कुप्पम पहुंचा था। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलने और बदबू आने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button