मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

ACB कार्यवाही: छत्तीसगढ़ में पहली बार SDM घूस लेते गिरफ्तार..








रायपुर
छत्तीसगढ़ में पहली बार एसडीएम को एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया है। सरगुजा के एसडीएम भागरथी खांडे सहित चार लोगों को 50000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 मई 2024 को कन्हाई राम बंजारा निवासी ग्राम जजगा वार्ड नं. 13 तहसील उदयपुर जिला सरगुजा के द्वारा एसीबी इकाई अंबिकापुर में यह शिकायत प्रस्तुत की गयी थी कि ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नं. 69/31 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टे. जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है तथा कई वर्षों से उस पर मकान बनाकर काबिज हैं।

आवेदक के शिकायत के अनुसार उसके बड़े पिता द्वारा जमीन को केवल अपने नाम पर दर्ज कराने हेतु तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर प्रार्थी द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी। तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर के द्वारा उसके बड़े पिता, उसके तथा अन्य परिजनों के नाम पर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किये जाने हेतु दिनांक 21.09.2022 को आदेश किया गया था। उक्त आदेश के उपरांत उसके बड़े पिता के द्वारा पुनः दिनांक 09.11.2022 को एसडीएम उदयपुर के पास आदेश दिनांक 21.09. 2022 के विरूद्ध अपील प्रस्तुत किया गया था जिसके संबंध में प्रकरण लंबित है।






Related Articles

Back to top button