City
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कला केन्द्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
रायपुर।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कला केन्द्र निरीक्षण पर पहुंचे और वहां पर कलाकारों से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने सभी से परिचय लेते हुए आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कला केन्द्र का उद्देश्य शहर के कलाकारों को प्रदान करना के साथ बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के इच्छुक लोगों को विभिन्न सीखने के लिए मंच प्रदान करना है। इस समय यहां गायन, वादन, ड्राइंग, गिटार, बांसुरी, तबला, ड्रम इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां एक रिकॉर्डिंग स्टूडियों भी जिसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा है। कलेक्टर ने परिसर के पार्किंग स्थल और स्वीमिंग पुल परिसर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, रोजगार अधिकारी केदार पटेल, डिप्टी कलेक्टर अभिलाषा पैकरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।