मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

महानदी में 60 लोगों से भरी नाव पलटी ..2 की मौत, रायगढ़ के 8 लोग लापता,रेस्क्यू जारी ..








रायगढ़। छत्तीसगढ़ के आखिरी जिला रायगढ़ की सीमा से लगे उड़ीसा में एक दर्दनांक हादसा हो गया है यहॉ नाव डूब जाने से कई लोग लापता हो गए है लापता लोगों में रायगढ़ के लोग भी शामिल हैं।

सरहदी  जिला रायगढ के करीब उ़ड़ीसा के झारसुगड़ा जिले में महानदी के तट पर पत्थर सेनी मंदिर है। आज शुक्रवार को मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गए थे जहां नाव में सवार  खरसिया और कोतरलिया गांव के लोग भी शामिल थे। नाव में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची, दो हिस्से में टूट गया इस हादसे में कई लोग लापता बताए जा जा रहे हैं, जिनमें रायगढ़ जिले खरसिया की  एक महिला का शव नदी से बरामद किया गया है।। वही हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे की जानकारी मिलते लोगों को ढूंढने और बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू हो गया है।






Related Articles

Back to top button