CG- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.. पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी बीजेपी में होंगे शामिल..
कांकेर। लोकसभा चुनाव से के पहले चरण का मतदान कल होना है, जिससे एक दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्वी विधायक व IAS शिशुपाल शोरी आज शाम भाजपा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
शिशुपाल शोरी ने कांग्रेस पार्टी की छोड़ने को लेकर मीडिया में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर वे भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं।शिशुपाल को पिछली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ था। IAS से रिटायरमेंट के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शिशुपाल सोरी 2018 में विधायक चुने गये थे। वो आदिवासी समाज में भी काफी सक्रिय रहे हैं। कांकेर में दूसरे चरण का चुनाव होना है, उसके ठीक पहले शिशुपाल सोरी का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका है। पूर्व विधायक व IAS शिशुपाल शोरी कांकेर के पंचायत डुमाली के रहने वाले हैं।