मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

ईरान-इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात, भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है, क्‍योंकि शनिवार और रविवार को ईरान-इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए. ईरान के इजरायल के कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने से दुनिया भर में टेंशन बढ़ गया. वहीं यह माना जा रहा है कि आने वाला समय बेहद कठिन होने वाला है. खासकर कच्‍चे तेल के दाम और महंगाई में भारी बढ़ोतरी होने की आशंका है. जिस कारण शेयर बाजार में भी भारी गिरावट हुई है.

शुक्रवार को 1 फीसदी तक शेयर बाजार में गिरावट के बाद जब सोमवार को मार्केट खुला तो सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई. Sensex 900 अंक से ज्‍यादा गिरकर 73,315.16 पर खुला, जबकि Nifty 300 अंक से ज्‍यादा टूटकर 22,339.05 पर ओपन हुआ. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि बाकी के सभी 26 स्‍टॉक्‍स में गिरावट है. सबसे ज्‍यादा गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में 2.41 फीसदी का है.

NSE पर आज 2,171 शेयर ट्रेड कर रहे थे, जिसमें से सिर्फ 135 शेयरों में तेजी देखी जा रही थी. बाकी 1,979 शेयर में बड़ी गिरावट रही. वहीं 57 शेयरों में कोई एक्‍शन नहीं था. 33 शेयर 52 वीक के हाई पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 16 शेयर 52वीक के लो पर हैं. इसके अलावा, 25 शेयरों ने अपर सर्किट और 114 शेयरों ने लोअर सर्किट लगाया है.

Sensex-Nifty के अलावा, निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50, मिडकैप, स्‍मॉल कैप और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्‍स में भी बड़ी गिरावट आई है. बैंक निफ्टी आज 550 अंक से ज्‍यादा टूटा है. वहीं निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 में 1400 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई है. सेक्‍टर्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, हेल्‍थकेयर और कंज्‍युमर में 1 से 2 फीसदी तक की गिरावट आई है. सबसे ज्‍यादा गिरावट मीडिया सेक्‍टर में 3.21 फीसदी की हुई है.

Related Articles

Back to top button