national
भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल हुए


चंडीगढ़/नयी दिल्ली: 10 मार्च (ए) हिसार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए।
बृजेंद्र सिंह भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस्तीफा देने की जानकारी दी और इसके बाद वह नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे और विपक्षी पार्टी में शामिल हुए।