State
CG- पैसे निकालने बैंक पहुंचे युवक के थैले से डेढ़ लाख की चोरी..CCTV में कैद हुआ शातिर चोर, तलाश जारी..

कांकेर। पैसे निकालने एसबीआई बैंक गए युवक के थैले से डेढ़ लाख की चोरी कर फरार हो गया, चोरी के वारदात का पूरा वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इधर प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है। चोरी का पूरा मामला कांकेर के चारामा थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, चारामा के एसबीआई बैंक में पैसे निकालने पहुंचे युवक पैसे निकालकर थैला में रखा था,उसी दौरान शातिर चोर ने युवक के थैला से डेढ़ चोरी कर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया है, जिसमें युवक के बगल में खड़े शातिर चोर थैला से पैसा निकालकर जाते हुए दिख रहा है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार शातिर चोर की तलाश में जुट गई है।