चंद्र प्रकाश व्यास ऑल इंडिया को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय डिप्टी जनरल सेकेट्री निर्वाचित
रायपुर. ऑल इंडिया को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे देश के 25 राज्यों से 805 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी तेलंगाना के सहकारिता मंत्री नागेश्वर राव थे।
कार्यक्रम में आगामी कार्यकाल के लिये नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ को ऑपरेटीव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के विगत 5 कार्यकाल से निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश व्यास को ऑल इंडिया को ऑपरेटिव बैंक
एम्पलॉईज फेडरेशन का राष्ट्रीय उप महासचिव (डिप्टी जनरल सेकेट्री) निर्वाचित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश से चंद्र प्रकाश व्यास प्रदेशाध्यक्ष छ0ग0 को ऑपरेटीव बैंक एम्प फेड. के विगत 15 वर्षो से अधिक सहाकारी बैंक कर्मचारीयों के लिसे सतत संघर्षरत है उनके ऑल इंडिया को ऑपरेटिव बैंक एम्प. फेडरेशन के डिप्टी जनरल (उप महासचिव) निवार्चित होने पर छत्तीसगढ़ यूनियन के महासचिव राजेन्द्र शर्मा एवं श्री प्रकाश अखिलेश देवेन्द्र पांडे सुमीत गुप्ता आर. के. खरे लक्ष्मीनारायण चंद्राकर भागवत यादव शशांक दुबे राकेश ठाकुर मुकेश गौर आदि समस्त सहकारी बैंक कर्मचारियों द्वारा चन्द्र प्रकाश व्यास को बधाई दी गई एवं AIBEA के महासचिव सी.एच. वेंकटाचलम को छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिये आभार व्यक्त किया है।
AIBEA के महासचिव सी. एच. वेंकटाचलम द्वारा सभी सहकारी बैंक कर्मचारियो से दो स्तरीय बैंकिंग समान वेतनमान, समान सेवानियम एवं समान पेशन की मांग पर पुरजोर ढंग से कार्यक्रम बनाने का आव्हान किया साथ ही कहा की AIBEA के माध्यम से सभी सहकारी बैंको एवं सहकारी बैंक कर्मचारियों के हितो के लिये जारी संघर्ष में AIBEA आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। AICBEF के महासचिव तपन कुमार बोस द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं अध्यक्ष जी वायरप्पन द्वारा उपस्थित सदस्यों की सहमति से रिपोर्ट को पारित किया गया।