NDA के हुए Jayant chaudhary, बताया साइकिल का साथ छोड़ने का कारण!
राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी आखिरकार एनडीए में शामिल हो गए हैं। मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने सपा से अलग होने और बीजेपी से जुड़ने को लेकर सफाई दी है। चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न की घोषणा के बाद से ये तय माना जा रहा था कि जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ देंगे और एनडीए में शामिल होंगे।
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के बाद जयंत चौधरी राज्यसभा में पीएम मोदी की तारीफ की थी। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और समर्पण से एक ऐसा निर्णय लिया गया, जो पिछली कोई भी सरकार नहीं ले पाई थी। यह देश के लिए एक बड़ा दिन है। यह मेरे लिए एक भावनात्मक और यादगार क्षण है।
“मैं किस मुंह से इनकार करूं”
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए BJP और RLD में सीटों पर अंतिम फैसला होते ही दोनों दलों की तरफ से गठबंधन का ऐलान होगा। बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेस में भाजपा से हाथ मिलाने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा था, ‘कोई कसर रहती है? आज मैं किस मुंह से इनकार करूं?’ छोटे चौधरी के इस जवाब ने तय कर दिया था कि वो जल्द NDA में शामिल होंगे। जयंत चौधरी की पश्चिमी यूपी में अच्छी पकड़ है। इसे जाट, किसान और मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना जाता है। यहां लोकसभा की 27 सीटें आती है। जयंत चौधरी का ये निर्णय निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा।