मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों का तबादला

मुंबई, 21 नवंबर (ए) महाराष्ट्र सरकार ने जालना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुषार दोशी का पुणे स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) में सोमवार को तबादला कर दिया।.

दोशी एक सितंबर को मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद से अनिवार्य अवकाश पर थे।.वह उन कई अधिकारियों में शामिल हैं, जिनका सोमवार को राज्य गृह विभाग ने तबादला किया है।

जालना के अंतरवाली सराटी इलाके में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं थीं।

राज्य गृह विभाग के आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनुज तारे को वाशिम के पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि श्रीकांत धिवरे को धुले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

आदेश के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी विशाल सिंगुड़ी को अमरावती (देहात) का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि मोक्षदा पाटिल को छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) के रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक पद से तबादला कर मुंबई में राज्य रिजर्व पुलिस बल का कमांडेंट बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button