मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

राजधानी रायपुर की चार विधानसभाओं में भाजपा का 8 घंटे का होगा रोड शो

रायपुर(realtimes) राजधानी रायपुर की चार विधानसभाओं में दाे दिन बाद भाजपा का 8 घंटाें का बड़ा राेड शाे हाेगा। दरअसल भाजपा की दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को निकली परिवर्तन यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव में है। यात्रा 26 सितंबर को रायपुर पहुंचेगी। रायपुर में कोई सभी नहीं होगी, यहां पर चारों विधानसभाओं में रोड शो होगा। इस रोड शो में प्रदेश के ही दिग्गज नेता शामिल होंगे। अब तक किसी भी राष्ट्रीय नेता का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। धरसींवा विधानसभा में इसी दिन बड़ी सभा होगी। इसमें जरूर किसी केंद्रीय मंत्री को बुलाने की तैयारी है।
प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दो परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं। एक यात्रा दंतेवाड़ा से निकली है जो बस्तर, दुर्ग और रायपुर की विधानसभाओं का सफर कर रही है। हर विधानसभा में सभा हो रही है और कई स्थानों पर रोड शो भी हो रहे हैं। एक दिन पहले यात्रा का पड़ाव मैनपुर, गरियाबंद, राजिम और अभनपुर रहा। यहां पर सभाएं आयोजित की गई। इसमें अंतिम सभा अभनपुर ृ में हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। यात्रा का रात्रि विश्राम राजिम में होगा। यात्रा आज अभनपुर, चंपारण, आरंग, महासमुंद, बागबाहरा होते हुए पिथौरा पहुंचेगी और रात्रि विश्राम वहां पर होगा। 25 को यात्रा बसना, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार होते हुए भाटापारा पहुंचेंगी। रात्रि विश्राम भाटापारा में होगा।
रायपुर में रोड शो
26 सितंबर को यात्रा भाटापारा से निकलकर सिमगा होते हुए धरसींवा पहुंचेगी और वहां पर 12 बजे आम सभा होगी। यात्रा का दोपहर 2 बजे रायपुर आगमन होगा। इसके बाद यहां पर रायपुर ग्रामीण, रायपुर उत्तर, पश्चिम और दक्षिण विधानसभा में रोड होगा। यह रोड शो सात से आठ घंटे का होगा। इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा नेता शामिल होंगे। 27 सितंबर को यात्रा बिलासपुर जाएगी। रास्ते में कहीं कोई कार्यक्रम नहीं होगा। 28 सितंबर को बिलासपुर में समापन होना है, लेकिन इस दिन अनंत चर्तुदशी होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना संभव नहीं होगा, इसलिए प्रधानमंत्री से 29 या 30 सितंबर का समय मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button