business
NIIT र्लिनंग सिस्टम का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 55 करोड़ रुपए पर स्थिर

नई दिल्ली: एनआईआईटी र्लिनंग सिस्टम का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55.17 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वर्ष समान अवधि में शुद्ध लाभ 55.2 करोड़ रुपये था। एनआईआईटी र्लिनंग सिस्टम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 22 प्रतिशत बढक़र 382.3 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में 312.5 करोड़ रुपए थी। कंपनी के सह-संस्थापक विजय के. थडानी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल और अनिश्चितता के बावजूद हम नए ग्राहकों को आर्किषत करने में कामयाब रहे।