मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
business

AI के उपयोग से नौकरियां कम नहीं होतीं बल्कि काम की प्रकृति बदल जाती है : IndiaMart CEO

नई दिल्ली : ऑनलाइन थोक व्यापार (बी2बी) मंच इंडियामार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग से बी2बी नैटवर्किंग का दायरा बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में ज्यादा कार्यबल की जरूरत अचानक से बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति करने वाले मंच इंडिया मार्ट ने वॉयस सर्च, मिश्रित भाषा और गलत लिखे गए शब्दों के अनुवाद जैसे एआई एप्प के उपयोग से संबद्ध लोगों को जोड़ने के अपने अनुपात में सुधार किया है।

अग्रवाल ने कहा कि वॉयस सर्च एआई से पहले संभव नहीं था। आवाज पहचानना पिछले 3-5 साल में ही संभव हुआ है। तस्वीर पहचान या तस्वीर वर्गीकरण अच्छा नहीं था और आज भी इसमें सुधार हो रहा है। तो, हम दुनियाभर में हो रहे विभिन्न एआई नवाचारों के माध्यम से इसके और उपयोग तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी ने कोविड19 महामारी के बाद हर तिमाही में लगभग 200 कर्मियों को नौकरी देना जारी रखा है। अग्रवाल ने कहा कि मंच पर बढ़े ट्रैफिक की सेवा के लिए कंपनी को हर साल अपने कार्यबल में लगभग 1,000 लोगों को जोड़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button