मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

कांवड़ पथ की सुरक्षा के लिए ड्रोन और 2500 सीसीटीवी कैमरों की नजरबंदी

आज से सावन महीना शुरू हो रहा है। यह महीना भगवान शिव की पूजा का महीना माना जाता है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कांवड़ पथ की सुरक्षा और कांवड़ियों की सुविधा के बारे में निर्देश जारी किए हैं। इस बार ड्रोन के माध्यम से कांवड़ यात्रा मार्ग का निगरानी होगा और कांवड़ पथ के आस-पास के सभी नॉनवेज और वाइन दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर और हरिद्वार बॉर्डर तक, कांवड़ियों के रास्ते पर 2500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त रखने के निर्देश

हरिद्वार के गंगा घाटों से जल लाकर भगवान शिव के मंदिरों में जलार्पण के लिए कांवड़ियों का हुजूम हो रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस विषय में तैयारी की है। इवेंट के आयोजकों को शपथ पत्र लेने की आवश्यकता है और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। अस्पतालों के पास हाइवे पर सुविधाएं दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। विवादास्पद बयानबाज़ों के साथ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुजफ्फरनगर के 7 रास्तों से कांवड़िए गुजरेंगे

मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्री सबसे ज्यादा होते हैं, इसलिए कांवड़ मार्ग पर गैर-आवारा दुकानें बंद कर दी गई हैं। होटल और रेस्टोरेंट के बाहर लगे डिस्प्ले को तिरपाल से ढक दिया गया है। मुजफ्फरनगर जिले के 7 रास्तों से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लिए कांवड़ यात्री गुजरते हैं। सभी रास्तों पर साफ़-सफाई, लाइटिंग और सीसीटीवी के इंतजाम किए गए हैं। मुजफ्फरनगर जिले को 9 जोन और 80 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां 12-12 घंटे के 3 शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी है। शहर में 1527 सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी की जाएगी।

देश से जुड़ी बड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Related Articles

Back to top button