Delhi Cabinet: दिल्ली कैबिनेट में बड़े फेरबदल को मंजूरी, अकेले मंत्री को मिले 11 विभाग
Delhi Cabinet: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। केजरीवाल कैबिनेट में आतिशी का कद अब और बढ़ गया है। दिल्ली कैबिनेट में आतिशी को वित्त विभाग और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी मिली है।गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद सरकार ने कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय सौंपा था। बजट भी उन्होंने ही पेश किया था हालांकि, उन्हें मिली ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई जिसकी जिम्मेदारी आतिशी को सौंप दी गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी के पास अब कुल 11 विभाग हो गए हैं।
आतिशी को मिले कौन से विभाग
इन विभागों में महिला और बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा और जन संपर्क विभाग शामिल हैं। आपको बता दें कि दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल को मंजूरी नहीं दिए जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे पहले वाले एलजी ऐसी फाइलों को नहीं रोकते थे। हालांकि, एलजी ऑफिस के मुताबिक इन फाइलों को मंजूर कर लिया गया है।
सरकार का फाइल रोकने का दावा
दरअसल सरकार के सूत्र के मुताबिक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल पिछले 4 दिनों से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास मंत्रिमंडल में इस बदलाव को बड़ा बताते हुए सूत्रों का कहना है कि, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले 4 दिनों से उपराज्यपाल के पास है।जबकि इनसे पहले अनिल बैजल ऐसी फाइलों को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे।
हालांकि इन सभी आरोपों को उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर एक दिन पहले ही हस्ताक्षर किये जाने के बाद उसे सरकार को भेज दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कई फेरबदल हो चुके हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद इस साल मार्च में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई और इससे पहले ही कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं।