मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

BJP पर बड़ा खुलासा: देश को बेचने की साजिश, डबल इंजन जल्द होंगे गायब- ममता बेनर्जी

BJP पर बड़ा खुलासा: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। ममता ने कहा, ‘बीजेपी देश को बेचना चाहती है। उनके दो इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे। वे राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन और 2024 के लोकसभा चुनावों में दूसरा इंजन खो देंगे। हम बीजेपी के खिलाफ “महा जोता” (बड़ा गठबंधन) करने की कोशिश कर रहे हैं और यह जल्द ही किया जाएगा।’

पीएम मोदी पर भी जमकर बरसी 

ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम कभी अमेरिका जाते हैं, कभी रूस जाते हैं, लेकिन राज्य के लोगों को पैसा नहीं दे रहें हैं। केंद्र सरकार ने आवास के 100 दिनों का पैसा नहीं दिया है, हम इसे मनमानी नहीं होने देंगे। हम इस पैसे को वापस चाहेंगे।

8 जुलाई से पंचायत चुनाव होगा

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। ममता ने इस चुनाव को लेकर कहा है कि बीजेपी पंचायत चुनावों में अपनी पहली हार झेलेगी। ममता ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने पैसे खर्च करके अमेरिका को खुश कर दिया है। इस दौरान ममता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक के बारे में भी विवादित बयान दिया और उन्हें गुंडा कहकर आलोचित किया।

देश से जुड़ी बड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Related Articles

Back to top button