national

नए संसद भवन के विवाद से छत्तीसगढ़ का नाता, जोड़ा शाह ने

नई दिल्ली. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बहिष्कार से कुछ नहीं होता. पूरे देश का आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ है. ये आप जो कर रहे हैं वो भारत के लोगों का अपमान है. अगली बार आपकी इतनी सीटें भी नहीं आएंगी. जब बीजेपी विपक्ष में थी, हमने आपका सम्मान किया. दो-दो बार देश के चुने हुए प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं कर रहे हो. ये देश की जनता का अपमान है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. 21 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराना, उनके पद का अपमान है. इस मामले पर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि जनता के समर्थन की वजह से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में हैं. इस देश के लोग कांग्रेस की राजनीति को देख रहे हैं. जब सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का उद्घाटन किया था. क्या वह सही था? जब झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ऐसा हुआ तो क्या वह सही था. लेकिन बीजेपी को लेकर ये लोग नकारात्मकता फैला रहे हैं. 

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं. कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में आपने क्या किया. राज्यपाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button