BSP Plan For 2024: मायावती ने बना लिया 2024 का ‘फुलप्रूफ प्लान’, किया ये ऐलान

BSP Plan For 2024: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आग्रह किया और कहा कि बीएसपी को अब तक महाराष्ट्र में एक मजबूत ताकत बनना चाहिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हर राज्य के संगठन की समीक्षा की सीरीज में बसपा सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ और जिम्मेदार नेताओं के साथ बैठक की और बसपा की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि बाबा साहेब बीआर आंबेडकर और कांशीराम की कर्मभूमि वाले महाराष्ट्र में बसपा एक बड़ी पॉलिटिकल पावर नहीं बन सकी।
मायावती ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मायावती ने कहा कि यूपी में बसपा ने 4 बार अपनी सरकार बनाकर इतिहास रचा और अब महाराष्ट्र में खासकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए खास लगन की जरूरत है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तन-मन और धन से अभी से लग जाने की जरूरत है। यानि साफ है कि 2024 को साधने के लिए मायावती ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की।
2024 के लिए मायावती का प्लान!
बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने ये संभावना जताई कि महाराष्ट्र लोकसभा इलेक्शन के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं और साथ ही उन्होंने ये आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लगातार जारी पॉलिटिकल पावर और स्वार्थ की लड़ाई, आपसी उठापटक के कारण राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। इसके साथ मायावती ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों और 288 विधानसभा सीटों में कार्यकर्ताओं से पूरी शक्ति के साथ जुटने के निर्देश दिए।
चुनाव में अकेले उतरेगी बीएसपी
गौरतलब है कि मायावती पहले ही ये ऐलान कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी बल्कि चुनाव में अकेले ही उतरेगी।