Satyapal Malik: CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पांच घंटे तक की पूछताछ, ये बात आई सामने
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक आजकल चर्चाओं में है। उनका एक इंटरव्यू इस समय खूब वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर खुलासा किया था। हालांकि अब वो सीबीआई के भी चक्कर में है और उसका कारण भी आपकों बता देते है।
जानकारी के लिए आपकों बता दे की जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले को लेकर सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उनके आवास पर पांच घंटे पूछताछ की है। आपकां यह भी बता दे की मलिक ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी। जिसके बाद यह घोटाला सामने आया था।
जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम मलिक के आवास पर 11.45 बजे पहुंची। उनसे घोटाले को लेकर उनके दावे के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया। अधिकारियों की और से यह भी कहा गया है की मलिक को अब तक इस मामले में आरोपित या संदिग्ध नहीं बनाया गया है।
PC- jagran