मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

Opposition Unity: राहुल और खरगे से मिले शरद पवार, इससे पहले नीतीश ने की थी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में राहुल गांधी के अयोग्य होने और उसके साथ ही दो साल की सजा होने के बाद पूरा विपक्ष एक होता नजर आ रहा है। साथ ही सबकों यह भी पता है की 2024 के लोकसभा चुनाव भी सामने है। ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस नेताओं की मुलाकात हुई।

इसके बाद शाम को शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बात करते हुए कहा कि हम सब एकजुट हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि शरद पवार मिलने आए और हमारा मार्गदर्शन किया।

उसके साथ ही खरगे ने आगे कहा की कल मैंने और राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बातचीत की थी कि। आपकां बता दें की कल के कुछ ऐसे फोटोज भी सामने आए थे जिसमें नीतीश कुमार ने आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button