भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट

नईदिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं हैं, जिन्होंने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश करने के लिए दिन में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। शेट्टर छह बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हैं।
भाजपा ने मंगलवार को 189 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी का लक्ष्य कर्नाटक की 224 सीट वाली विधानसभा में बहुमत हासिल कर राज्य की सत्ता में बने रहना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी।
The post भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट appeared first on Arya Samay.