आमित शाह 24 को बस्तर में नक्सल मुद्दे पर लेंगे बैठक, 25 को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में होंगे शामिल
रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। 24 मार्च की शाम को जगदलपुर पहुंचेंगे। इसी दिन रात को आठ बजे नक्सल मुद्दे पर अधिकारियों की बैठक लेंगे। रात को कोबरा सीआरपीएफ कैंप में रहेंगे। अगले दिन सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11.45 बजे विशेष विमान से नागपुर जाएंगे। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में बस्तर में पांच हजार जवान तैनात रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री मुख्य रूप से सीआरपीएफ के कार्यक्रम में ही शामिल होने के लिए बस्तर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक श्री शाह दिल्ली से विशेष विमान द्वारा 24 मार्च की शाम 5 बजे जगदलपुर विमानतल पहुचेंगे। यहां से श्री शाह शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर से करनपुर कोबरा सीआरपीएफ कैंप जाएंगे। सबसे पहले वे सीआरपीएफ कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे। यहीं पर रात 8 बजे अधिकारियों के साथ नक्सल मुद्दे पर बैठक लेंगे। कोबरा सीआरपीएफ कैंप में ही केंद्रीय मंत्री रात बिताएंगे। श्री शाह 25 मार्च को सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे 11.45 बजे जगदलपुर विमानतल से विशेष विमान द्वारा नागपुर के लिए रवाना होंगे।