मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

विजय शर्मा बोले- कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 88 हजार, भाजपा शासन में बने हैं साढ़े लाख मकान

रायपुर. प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री का यह झूठ बोल रहे हैं कि अब तक 8,44,000 आवास बन चुके हैं, जो लक्ष्य का लगभग 71 फीसदी है, जो प्राप्त कर लिया है। वह भी सरासर झूठ है। 7,54, 000 आवास भाजपा शासनकाल में स्वीकृत और निर्मित हैं। भूपेश बघेल सरकार ने 88000 प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद आवास बनाना बंद कर दिया। इसलिए टीएस सिंहदेव ने 8 लाख आवास न बना पाने का हवाला देकर पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री शर्मा ने कहा कि चार साल से झूठ पर झूठ बोलते आ रहे मुख्यमंत्री विधानसभा में झूठ बोला है। यह सरकार 16 लाख ग्रामीण और 4 लाख शहरी आवासहीन परिवारों का हक छीनकर बैठी है और हद ये है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 1 अप्रैल से 30 जून तक आवासहीनों का सर्वे कराएंगे। लगता है मुख्यमंत्री ने टीएस सिंहदेव का इस्तीफा पढ़ा ही नहीं है जिसमें उन्होंने 8 लाख आवास ना बना पाने की बात कही थी। आखिर इस सर्वे की क्या जरूरत है। 2011 की सर्वे सूची है। जिसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास मिलना है। 7,81,999 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मिलना है। सूची सरकार के पास है, न हो तो सहयोगी मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछ लें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button