रायपुर संभाग की बैठक में ओम माथुर ने बताया जीत का मंत्र

रायपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने चंपारण में रायपुर संभाग के पांच जिलों के पदाधिकारियों की क्लास ली। इस क्लास में प्रदेश प्रभारी ने जीत का मंत्र बताते हुए बूथों को मजबूत करने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से भी मतदाताओं को अवगत करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश प्रभारी लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। पिछले चार दिनों से श्री माथुर छत्तीसगढ़ में हैं। चौथे दिन चंपारण में रायपुर संभाग के आधा दर्जन संगठन जिलों रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्रियों जिले और विधानसभा के प्रभारियों की बैठक ली।
फोकस बूथों पर
बैठक में श्री माथुर ने सभी से बूथों पर फोकस करते हुए बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया। बूथों की कमेटियों में नए लोगों को जोड़ने की बात की, साथ ही पुराने सदस्यों को भी साथ लेकर चलने की नसीहत दी। श्री माथुर ने कहा, सबसे अहम बात यह है कि केंद्र सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दें और लाभार्थियों से सीधा संपर्क कर उनसे बात करें। इन लाभार्थियों को प्रदेश सरकार के बारे में बताएं कि किस तरह से कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं।