मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

सुशासन के दम पर होगी लोकसभा चुनाव में जीत : Former minister MJ Akbar

कोलकाता : पत्रकार से नेता बजे एम जे अकबर ने कहा है कि शासन की गुणवत्ता 2024 के आम चुनाव के परिणाम तय करेगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो यात्रा अभियान का चुनाव के नतीजों पर खास असर नहीं पड़ेगा। नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में पहले मंत्री रह चुके अकबर ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाए जाने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन बढ़ा है।

अकबर ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए सोमवार को 'पीटीआई-भाषा से कहा कि मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में कुछ ''कड़े फैसले लिए और अपने दूसरे कार्यकाल में भी उन्होंने इसे जारी रखा। उन्होंने कहा कि अगला आम चुनाव ''सुशासन के आधार पर जीता जाएगा, न कि यात्राओं के आधार पर। जाने माने पत्रकार अकबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे। अकबर ने कहा, ''मेरे लिए शासन का बुनियादी एवं केंद्रीय तथ्य यह है कि किसी ने गरीबों के लिए क्या किया और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सरकारों से काफी आगे हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान में कहा गया है कि गरीबी को दूर करना होगा और मोदी इसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, ''ढाई साल तक कोविड-19 महामारी जैसे संकट के दौरान गरीबों को इस प्रभाव से बचाने की उपलब्धि को देखिए…। उन्होंने कांग्रेस के ''जन-समर्थक कार्यों के दावे पर तंज कसते हुए पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि क्या वह स्थिर सरकार दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ''आपको न केवल शासन के संदर्भ में परिणाम देना होता है, बल्कि आपको लोगों को यह भी बताना होता है कि आप एक स्थिर, विश्वसनीय और ऐसी सरकार लाने में सक्षम हैं, जो अपना कार्यकाल पूरा कर सके।

उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर कहा, ''कोई भी सीमा पार आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकता, जिसे एक अन्य देश बढ़ावा देता है और जो अब उसकी आधिकारिक नीति बन गई है, इसलिए इसके खत्म होने की उम्मीद करना काफी ज्यादा हो जाएगा, लेकिन तथ्यों को देखें तो पर्यटन अपने अभूतपूर्व चरम पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button