City
चुनाव से पहले बदलावः विजय शर्मा बने भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच, संगठन में कसावट के मद्देनजर भाजपा ने मोर्चा के प्रभारियों के दायित्व में फेरबदल किया है। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने मंगलवार रात को नई टीम घोषित की। इसमें बीजेपी ने अपने 7 मोर्चा के प्रभारियों का ऐलान कर दिया। इसके मुताबिक विजय शर्मा बीजेपी युवा मोर्चा प्रभारी बनाए गए।
वहीं, केदार कश्यप को बीजेपी किसान मोर्चा प्रभारी, ओपी चौधरी को बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी बनाया गया है। सरला कोसरिया बीजेपी महिला मोर्चा प्रभारी बनाई गईं। इसके अलावा महेश गागड़ा को बीजेपी एसटी मोर्चा का प्रभारी, रामजी भारती को बीजेपी एससी मोर्चा का प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, डॉ.सलीम राज को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
- विजय शर्मा- प्रभारी, बीजेपी युवा मोर्चा
- केदार कश्यप- प्रभारी, बीजेपी किसान मोर्चा
- ओपी चौधरी- प्रभारी, बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा
- सरला कोसरिया- प्रभारी, बीजेपी महिला मोर्चा
- महेश गागड़ा- प्रभारी, बीजेपी एसटी मोर्चा
- रामजी भारती- प्रभारी, बीजेपी एससी मोर्चा
- डॉ.सलीम राज- प्रभारी, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा