business
Air India के विमान का फटा टायर, काठमांडू से दिल्ली जाने वाली उड़ान रद्द

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को नयी दिल्ली जाने वाले विमान के उड़ान भरने से पहले उसका टायर फट गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान में 173 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे काठमांडू के त्रिभुन हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना होना था। एयर इंडिया के एक ड्यूटी ऑफिसर ने विमान संख्या एआई 216 के रवाना होने से पहले उसका टायर फटने की पुष्टि की।
अधिकारी ने कहा कि विमान में 164 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।उन्होंने कहा कि एयरबस 320 विमान को रनवे से हटाकर पाíकंग क्षेत्र में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि आवशय़क मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद एयर इंडिया की यह उड़ान शनिवार को पुन: निर्धारित की जाएगी।