मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

स्मार्ट मीटर के साथ बिजली हाेगी प्रीपेड, एडवांस में कराना होगा हर माह रिचार्ज

रायपुर(realtimes) राज्य के 60 लाख से ज्यादा बिजली के एलटी वर्ग के उपभोक्ताओं के पोस्टपेड कनेक्शन स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही समाप्त हाे जाएंगे। अब बिजली का उपयोग करने के लिए सभी काे हर माह मोबाइल की तरह ही पहले से खपत के हिसाब से रिचार्ज कराना होगा। 30 दिनों में बिजली बिल हॉफ योजना की छूट के साथ बिल बनेंगे और रिचार्ज कराई गई राशि के बैलेंस में से बिल की राशि माइनस हो जाएगी। जिनका रिचार्ज समाप्त हो जाएगा, उनकी बिजली कट हो जाएगी। एचटी वर्ग में प्रीपेड संभव न होने पर इस वर्ग काे अलग रखा जाएगा।
केंद्र सरकार की स्मार्ट मीटर योजना में अब प्रदेश के सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों को बदला जाना तय हो गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने टेंडर भी कर दिया है। इसकी सारी प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। संभावना है कि नए साल में सबसे पहले सरकारी दफ्तरों में नए मीटर लगने प्रारंभ हो जाएंगे। इसी के साथ सभी घरेलू उपभोक्ता, व्यापारिक संस्थान और सभी एलटी वर्ग के उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही एलटी वर्ग के सभी उपभोक्ताओं के अब तक चल रहे पोस्टपेड कनेक्शन समाप्त हो जाएंगे। इनके स्थान पर सभी कनेक्शन प्रीपेड मोड में आ जाएंगे। इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को मोबाइल की तर्ज पर बिजली का उपयोग करने से पहले रिचार्ज कूपन लेकर रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज किए बिना बिजली का उपयोग करना संभव नहीं होगा।
डिजिटल रिचार्ज की भी सुविधा
पॉवर कंपनी जिस कंपनी को मीटर लगाने का काम देगी, वही कंपनी रिचार्ज कूपन भी प्रकाशित करेगी। इसी के साथ मोबाइल की तरह की डिजिटल रिचार्ज की भी सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता को अपनी खपत के हिसाब से रिचार्ज करना होगा। जिनको लगेगा कि उनकी खपत एक माह में पांच सौ होती है तो वे उतने का रिचार्ज करा सकेंगे। जिनकी खपत ज्यादा होगी, वे ज्यादा का रिचार्ज करा सकेंगे। उपभोक्ता चाहेंगे तो एक से ज्यादा माह के लिए भी रिचार्ज करा सकेंगे ताकि उनकी बिजली कट होने का खतरा न रहे।
बंद नहीं होगा  बिजली बिल हॉफ का फायदा
उपभोक्ताओं के कनेक्शन भले प्रीपेड हो जाएंगे, लेकिन घरेलू वर्ग के उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजना का फायदा मिलेगा। इसके लिए यह व्यवस्था होगी कि उपभोक्ताओं की पहले ही तरह ही हर माह 30 दिनों की खपत का बिल बनेगा। इसके लिए अलग से रीडिंग की जरूरत नहीं होगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद कंट्रोल रूम में बैठकर हर उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग हो जाएगी और बिजली बिल हॉफ योजना की राशि कम करके उनके रिचार्ज कराए गए कूपन की राशि के हिसाब से बिल को माइनस कर दिया जाएगा। जिन उपभोक्ता का बैलेंस बचेगा ‌वो अगले माह के बिल में समायोजित होगा। जिनकी राशि कम होगी, उनकी बिजली कट होने का खतरा रहेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को यह सावधानी रखनी होगी कि उनकी खपत से कुछ ज्यादा राशि का ही रिचार्ज करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button