
रायपुर(realtimes) निर्यात शुल्क समाप्त होने का फायदा उठाते हुए जब सरिया निर्माताओं ने सरिया की कीमत एक ही दिन में चार हजार रुपए कीमत बढ़ा दी ताे इसके बाद सरिया खरीदने वाले कारोबारियों ने गांधीगिरी दिखाते हुए सरिया की खरीदारी ही बंद कर दी। जब चार दिनाें तक खरीदारी नहीं हुई तो अंत में सरिया की कीमत वापस चार हजार रुपए कम हो गई और सरिया वापस 52 हजार पांच सौ रुपए टन पर आ गया है। लेकिन इसके बाद भी कारोबारियों ने वैसी खरीदारी नहीं की जैसी आमतौर पर रोज होती है। कारोबारियों को अभी कीमत और कम होने का डर है। ऐसे में अगर खरीदारी कर ली गई तो घाटा होने की संभावना है। इस सप्ताह बाजार पूरी तरह से मंदी ही रहने की संभावना है।शनिवार को निर्यात शुल्क हटने के बाद जब सोमवार को जब स्टील बाजार खुला था तो सरिया की कीमत को लेकर कारोबारियों काे इंतजार था कि इसकी कीमत में शनिवार की शाम की तरह कमी आ सकती है, लेकिन कीमत में कमी न आने के कारण कारोबारियों ने भी हाथ खड़े कर दिए और खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया। मंगलवार और बुधवार काे भी बाजार में सरिया की कीमत में मंदी न आने पर काराेबारी शांत बैठे रहे। जब सरिया बनाने वालों को लगा कि ज्यादा कीमत पर माल बिकने वाला नहीं है तो गुरुवार को कीमत में कमी कर दी गई। इसके बाद भी रोज बिकने वाले 15 हजार टन सरिया की तुलना में महज 15 से 20 फीसदी ही कारोबार हुआ।
स्पंज आयरन की कीमत भी घटी
निर्यात शुल्क समाप्त होने के बाद जहां पैलेट की कीमत में इजाफा हो गया था, वहीं स्पंज आयरन की कीमत भी 28 हजार से बढ़कर 31 हजार रुपए टन हो गई थी। कीमत बढ़ने के बाद सरिया बनाने वालों ने भी स्पंज आयरन और पैलेट खरीदने से हाथ खड़े कर दिए। इसका नतीजा यह हुआ है कि पांच दिन बाद वापस स्पंज आयरन की कीमत कम हो गई है। लेकिन इसके बाद भी इसकी खरीदारी पहले जैसे नहीं हो रही है।
सरिया फिर 52 हजारी
निर्यात शुल्क हटने से पहले सरिया की कीमत प्रदेश में 52 हजार 500 रुपए जीएसटी के साथ थी जो अब 56 हजार पांच सौ रुपए हो गई थी, लेकिन अब वापस कीमत पहले जितनी हो गई है। अब सरिया की बेसिक कीमत 40 हजार रुपए टन है। 10 से 25 एमएम सरिया में साढ़े चार रुपए अंतर के जोड़ते हैं। इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी लगती है। इन सबको मिलाकर कीमत 52 हजार पांच सौ रुपए है। 8 और 32 एमएम के सरिया में बेसिक कीमत में छह हजार ज्यादा लगते हैं। यानी इसकी कीमत बिना जीएसटी के 46 हजार और जीएसटी के साथ करीब 54 हजार 280 रुपए हो गई है।