पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने 3000 भारतीय युवाओं को वीजा देने का किया ऐलान

बाली
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंडोनेशिया में जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक के बाद सुनक ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 3000 भारतीय युवा प्रोफेशनल्स के वीजा को एक साल के लिए हरी झंडी दे दी है। सुनक के इस फैसले के बाद 3000 भारतीय युवा प्रोफेशन्स एक साल के लिए यूके में काम के लिए रुक सकते हैं। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि इस तरह की नीति का फायदा उठाने वाला भारत पहला देश है, जोकि भारत और ब्रिटेन के बीच माइग्रेशन एवं मोबिलिटि साझेदारी की मजबूती को दर्शाता है। दोनों देशों के बीच यह समझौता पिछले साल हुआ था।
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट करके लिखा, आज यूके-भारत यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि कर दी गई, जिसके तहत 18-30 साल के 3000 डिग्री धारक युवाओं को यूके आकर रहने के लिए दो साल तक का वीजा मुहैया कराया जा रहा है। बता दें कि ब्रिटेन की ओर से यह बड़ा ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुनक के बीच इंडोनेशिया में हुई मुलाकात के आद आया है। दोनों ही नेता इंडोनेशिया में जी20 के 17वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यूके का प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक की प्रधानमंत्री मोदी संग यह पहली मुलाकात थी।
बता दें कि यूके-इंडिया यंग प्रोफेशन्स स्कीम के तहत यूके 3000 भारतीय युवाओं को यूके आने का न्योता देगा और यूके में दो साल तक काम करने का वीजा देगा। यह स्कीम भारत भी यूके के लोगों को देगा। डाइनिंग स्ट्रीक की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि भारत और यूके के बीच रिश्ते के लिहाज से यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। यूके का भारत के साथ इंडो पैसिफिक रीजन के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक गहरा लिंक है। यूके में तकरीबन एक चौथाई अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत के हैं, भारतीय निवेश से यूके में 95 हजार रोजगार का सृजन होता है।