BJP नेता रामस्वरूप सैनी ने थामा Congress का दामन, Mukesh Agnihotri ने किया स्वागत

ऊनाः हरोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता रामस्वरूप सैनी ने भाजपा छोड़ने के बाद अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांगड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रामस्वरूप सैनी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। रामस्वरूप सैनी ने इस अवसर पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने शानदार काम किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली के विकास को बदलकर हरोली विकास मॉडल को शिखर पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि गांव व गरीब की सेवा करने का काम मुकेश अग्निहोत्री ने किया है। रामस्वरूप सैनी ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र आज हिमाचल प्रदेश में चर्चा में है।
उन्होंने कहा कि इसका श्रेय जहां हरोली के मतदाताओं को जाता है। वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को जाता है, जो लगातार पांचवीं बार भारी मतों से विजय प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे ।रामस्वरूप सैनी ने कहा कि आज हरोली को निर्णायक लड़ाई लड़नी है उन्होंने कहा कि हरोली विकास के लिए वोट करेगा और विकास का चेहरा केवल और केवल मुकेश अग्निहोत्री हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छल कपट किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने माफिया को संरक्षण दिया हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूत बनेगी। वहीं इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रामस्वरूप सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि हरोली में जनता ने मुझे जिस प्रकार से मान सम्मान दिया है इसके लिए मैं हरोली की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि हरोली का विकास मेरी प्राथमिकता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रामस्वरूप सैनी सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में आए हैं। उन्होंने कहा कि सब को मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार की तरह आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हरोली के विकास को आगे बढ़ाना ही लक्ष्य हैं।